UG & PG Admission Schedule(2024-25)
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में29/10/22को वैश्य महिला महाविद्यालय में यूजीसी कमेटी व हिस्ट्री डिपार्टमेंट के द्वारा छात्राओं को उनके जीवन एवं योगदान के संदर्भ में डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत इतिहास विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती सुमित कुमारी ने भारत की स्वतंत्रता के दौरान और उसके पश्चात उनके महान योगदान से अवगत कराया। छात्राओं के लिए यह डॉक्यूमेंट्री प्रेरणा व देशभक्ति से ओत प्रोत करने वाली रही। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रश्मि गुप्ता जी ने छात्रों को एकता के महत्व के बारे में बताते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श पर चलकर भारत की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। यूजीसी कमेटी की संयोजिका डॉ निशा जैन ने छात्राओं को सामाजिक ढांचे के हर पहलू में एकता के महत्व के बारे में बताया ।इस अवसर पर यूजीसी कमेटी के सदस्य श्रीमती अलका बहल, डॉ सुजाता ,श्रीमती कविता जैन तथा अन्य स्टाफ से उपस्थित रहें।
Collegium Members|| Student Satisfaction Survey|| Lession Plan 2017-18|| Events 2017-18|| Alumni Form|| Duty List(2020-21)||
Duty List(2022-23)|| Fit India Movement|| Academic|| IQAC|| College Magazine 2021-22|| Unity Day Celebration||
Activities(2021-22)|| Feedback(2021-22)||